Bhadohi News: भदोही जनपद में संचालित हो रहे युवा पाल संगठन की ओर से पाल समाज के युवाओं के लिए खेल प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। संगठन के खेल मंत्री अजय पाल ने बताया कि हमारा संकल्प खेलोगे तो खिलोगे के नारा को लेकर हम चल रहे है और 30 मार्च 2025 रविवार को जिला खेल स्टेडियम मुंसीलटपुर भदोही मे संगठन द्वारा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जनपद के सभी पाल समाज के युवाओं ने इसके लिए आवेदन किया है, उसी को लेकर 30 मार्च की सुबह 6:00 बजे सभी 08:42 छात्र-छात्राएं पहुंचकर प्रतिभा करें।
युवा पाल संगठन द्वारा खेल प्रतियोगिता का आयोजन
March 29, 2025
0
Tags
Share to other apps