जनपद चित्रकूट राष्ट्र उदय पार्टी के जिला अध्यक्ष मा. कुबेर प्रसाद पाल
March 27, 2025
0
UP Politics News: आज दिनांक को जनपद चित्रकूट राष्ट्र उदय पार्टी के जिला अध्यक्ष मा. कुबेर प्रसाद पाल व पार्टी के जिला महासचिव शिवनरेश पाल एवं पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष गया पाल जी अन्य समाज के लोगों के साथ क्षेत्र भ्रमण के दौरान कुछ समय तहसील प्रांगण परिसर में चाय पर पार्टी की नीतियों पर चर्चा करते हुये अध्यक्ष जी ने कहा आने वाले समय की राष्ट्र उदय पार्टी ही प्रदेश में एक मात्र विकल्प होगी बिना राष्ट्र उदय पार्टी के समर्थन के बिना कोई भी दल सरकार नही बना सकता । इस लिहाज से पार्टी के जिला संगठन को बूथ लेबल तक पार्टी की नीतियों एवं बिचारधारा को पहुंचने का काम हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी बनती है, क्यों कि यहि एक मात्र पार्टी हैं जो दलित, मजदूर, किसान, अति पिछडे, नौजवान बेरोजगार, अल्पसंख्यक, उपेक्षित एवं वंचित समाज के लोगों की असली लडाई लड रही इस लिए आप सभी से निवेदन पूर्वक आग्रह है कि आप पार्टी का समर्थन करे और हम आप के हक और आधिकार की लड़ाई हम लडेगैं आप हम पर यकीन रखें।
Tags
Share to other apps