सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही परेली गांव की खुशी वर्मा

Raghunandan Pal
0
Lakhhimapur khhiri News : गोला तहसील क्षेत्र के गांव परेली की निवासिनी खुशी वर्मा ने इस समय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना धमाल मचा रखा है। जिससे लाखो की संख्या में उसके प्रसंसक उसके कार्यक्रमो को फालो कर रहे है।वही खुशी वर्मा का कहना है। कि वह शोसल मीडिया के माध्यम से हम अपने नृत्य व आवाज को जन जन तक पहुंचाते रहेगे।
वही खुशी वर्मा के अनुसार व कई बडे मंचा पर जैसे गोला के चैती मेला का मंच व लखीमपुर खीरी का दशहरा का मेला मंच अजान का दशहरा मेला मंच के माध्यम से वह अपना प्रोग्राम प्रस्तुत कर चुकीहै। हांलाकि इसके साथ उनका ऐक वन्य पशुओ घरेलू पशुओ से काफी लगाव है। वही व आये दिन जंगल के किनारे बंदरो, लोमड़ी, मोरों व गायो, कुत्तो आदि को दाना डालने का कार्य करती रहती है। हलाकि उन्होने बताया कि वह इस समय केवल मिली जानकारी के मुताबिक हिन्दी गानो पर डांन्स कर रही है लेकिन वह अतिशीघ्र ही ब्रज भाषा व हरियाणवी गानो पर धूम मचाये गी जिसका रिहर्सल किया जा रहा है। हलाकि उनका साथ मे सहयोग उनके पति राजीव वर्मा व उनकी एक दोस्त विनिता कश्यप कर रही है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top