यूपी पंचायत चुनाव में इस बार 500 प्रधान ज्यादा बनेंगे

Raghunandan Pal
0
Locknow News पंचायतीराज विभाग और ग्राम्य विकास विभाग ने प्रदेश में पंचायत चुनाव 2026 की तैयारियां शुरू कर दी है। इस बार 500 नए ग्राम प्रधान बनेंगे। साथ ही 75 ब्लॉक प्रमुख भी पहली बार बनेंगे। पंचायतीराज राज विभाग ने जहां पंचायतों के पुनर्गठन की प्रक्रिया को शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं। पंचायतीराज चुनाव 2021 के दौरान यूपी में 58 हजार 189 ग्राम पंचायतें और 826 ब्लॉक (विकासखंड) थे, लेकिन नगरीय निकाय चुनाव के दौरान सरकार ने करीब 107 नई नगर पंचायतों का गठन किया था। नई नगर पंचायतों के गठन के चलते 494 ग्राम पंचायतों को शहरी सीमा में शामिल किया था। अब 57 हजार 695 ग्राम पंचायतें बची हैं। पंचायतीराज विभाग के अधिकारी ने बताया, एक ग्राम पंचायत में कम से एक एक हजार की आबादी होनी चाहिए। यूपी में कई ग्राम पंचायतें ऐसी हैं, जिनकी आबादी तीन-चार हजार से अधिक है। जिन ग्राम पंचायतों की आबादी अधिक और पंचायत में गांव की संख्या भी अधिक है, उन्हें अलग कर नई ग्राम पंचायत का पुनर्गठन किया जाएगा। (शेष पृष्ठ 6 पर)

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top