दबंगों पर कार्रवाई के लिए महिला ने लगाई गुहार

Raghunandan Pal
0
Fatehpur News:  फतेहपुर जिला के गाजीपुर थाना क्षेत्र के मूसेनगर निवासी सुधमा देवी पत्नी अक्षय कुमार ने एसपी आवास पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव में स्थित भूमि में वह सहखातेदार है जबकि आबादी की अस्सी वर्गमीटर की भूमि ससुर के नाम है जिस पर वह काबिज़ है। भूमि का मुकदमा सिविल जज जूनियर डिवीजन में विचारधीन हैं। बताया कि गांव के ही दबंगो चंद्रभान उदयभान, बिहारी,राजकुमार, सुमेर व सुनीता आदि द्वारा ससुर के नाम दर्ज भूमि पर कब्ज़ा करने लगे। जिसे रोकने पर गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगे।

 नींव में मिट्टी भरकर भूमि पर कब्ज़ा कर लिया। पति व पुत्र के मना करने पर लाठी डंडों से मारपीट करने लगे व तमंचे से फायर कर दिया। मारपीट से पति का हाथ फ्रेक्चर हो गया।सूत्रों बताते है सूचना पर पहुंची डायल 112 को सूचना दी गयी। थाने में शिकायत दर्ज करवाने के बाद भी सांठगांठ के चलते कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे दबंगो के हौसले बुलंद हैं। उनके परिवार को लगातार धमकी दी जा रही है। कहा कि कानूनी कार्रवाई न होने की दशा में दबंगो द्वरा परिवार के साथ कोई भी अप्रिय घटना की जा सकती है। पीड़िता ने पुलिस कार्रवाई की मांग किया।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top