प्रशासन द्वारा उचित क्षती राशि का प्रबंध नहीं करवाया जा रहा है हम चाहते हैं कि मेरे समाज के जो भी बड़े राजनेता हैं उन लोगों तक मेरी बात पहुंचे ज्यादा से ज्यादा आप लोग शेयर कीजिए कि हमारे गरीब भेड़ पालक के साथ न्याय हो सके उनके भेड़ का उचित क्षति राशि का प्रबंध कराया जा सके। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार
50 भेड़ को नेशनल हाईवे क्रॉस कर रही थी उसी समय अनियंत्रित ट्रक द्वारा रौंद दिया गया
March 30, 2025
0
Breaking News बहुत ही दुखद घटना उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिला के चुनार विधानसभा क्षेत्र जमुई बाजार के निकट मीरपुर गांव के गिरजा पाल जी का लगभग 50 भेड़ आज समय 6:40 शाम को नेशनल हाईवे क्रॉस कर रही थी उसी समय अनियंत्रित ट्रक द्वारा रौंद दिया गया ट्रक फरार हो गया ग्रामीणों द्वारा जाम लगाने पर प्रशासन गैर जिम्मेदाराना तरीके से जवाब दे रहा है,
Tags
Share to other apps