Seetapur News: सीतापुर जनपद में एक वर्ष पहले चिरंजीव ललित कुमार धनगर सुपुत्र भगवती प्रसाद धनगर निवासी ग्राम भगवानपुर बहरीमऊ कमलापुर सीतापुर व आयुष्मति कुमारी मोनिका धनगर सुपुत्री मनोहर लाल धनगर निवासी ग्राम भगवानपुर बहरीमऊ कमलापुर सीतापुर की शादी ऐसे समय में की गई थी जब वैदिक पंचांग में कोई मुहूर्त नहीं था, कोई लगन नहीं थी, अपने आप वर और कन्या के अभिभावकों ने मिल-बैठ करके एक ऐसी तारीख का चयन करके समय निश्चित किया गया जिसमें दूर-दूर तक कोई शादी नहीं थी
और वह दिन था 15 मार्च 2024, जिस दिन बहुजन समाज के उद्धारक महान सामाजिक क्रांतिकारी महामानव कांशीराम का जन्मदिन था। उन्होंनेदुनिया को यह दिखा दिया कि सब दिन, सब तारीख, सब समय ईश्वर का बनाया हुआ है, कोई भी दिन, कोई भी समय अशुभनहीं है, सब कुछ शुभ है और यह शादी भगवान बुद्ध व देवी अहिल्याबाई होलकर को ईष्ट मानते हुए उपस्थित समाज को साक्षी मानकर संपन्न कराई गई थी। सबसे बड़ी और खुशी की बात यह रही कि साल भर के अंदर उनके घर में खुशियों का अंबार छाया रहा और उन नवदम्पत्ति को पुत्ररत्न की प्राप्ति हुई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक साल में कोई काम नहीं बिगड़ा, कुछ भी अनिष्ट नहीं हुआ और पूरा का पूरा साल सकुशल गुजर गया। इस खुशी में उन दोनों परिवारों ने बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास से शादी की सालगिरह मनाई। मिठाई बांटी गई।