राष्ट्र उदय पार्टी को मजबूत करना है

Raghunandan Pal
0
UP Politics News: फतेहपुर राष्ट्र उदय पार्टी कल दिनांक 30/03/2024 को अयाह शाह विधान सभा खेसहन में बैठक आयोजित की गई जिसमे समस्त सम्मानित साथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और हम सभी लोगो ने एक स्वर में सपथ लिए की अब सिर्फ राष्ट्र उदय पार्टी को मजबूत करना है क्योंकि सभी पार्टियों को देख चुके इनके साथ चल चुके इन्होंने समाज को राजनैतिक व्यवस्था में कितना मजबूत किया किसी से छिपा नहीं इसलिए हमारा दल हमारा बल और हमारी समस्या का हल हमीं लोग करेंगे और सब ढकोसला है जुमला है और समाज के उन नेताओं को भी चेताना है की अगर आपको आने वाले समय में राजनीति करनी है तो समाज के उत्थान में उसका साथ दो तभी आपका समाज भी साथ देगा अगर आप लोग अभी नहीं चेते तो सभी पुराने नेताओ को राजनीति से बेदखल करके समाज में नए नेता पैदा किए जायेंगे अन्यथा समय रहते चेत जाए तो ज्यादा ठीक है ये बात खेसाहन के ग्राम सभा सलाहकार श्री शिवानन्द पाल जी ने कही और ये भी कहा की अब किराए का घर बिलकुल नहीं सजाएंगे अब सिर्फ अपनी पार्टी को मजबूत करेंगे आज की बैठक में उपस्तिथि रहे ग्राम सभा उपाध्यक्षश्री रामबहादुर पाल जी, सुरेश चंद्र पाल ग्राम सभा महासचिव, चंद्र पाल ग्राम सभा महामंत्री, शिवमंगल पाल ग्राम सभा अध्यक्ष, महावीर पाल ग्राम सभा मंत्री, सुनील पाल विधान सभा सचिव अयाह शाह विधान सभा, मौजूद रहे जयसिंह पाल, कुलदीप पाल, जगेंद्र पाल, अमरपाल, जयचंद पाल, कल्लू पाल, झल्लर पाल, शालूपाल, धीरेंद्रपाल, महावीर पाल, हरिशंकरपाल, रोहित पाल, राजेश पाल, श्रीराम पाल, रामनारायण, भोला पाल, तथा जमोहे से महेंद्र पाल एवम जिला सचिव अरमेंद्र पाल जी लोक सभा प्रत्यासी माननीय श्री राम किशोर पाल जी, आदि लोग उपस्थित रहे थे 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top