लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर जनकल्याण फाउंडेशन द्वारा किया गया मल्हारराव होलकर की जयंती का आयोजन

Raghunandan Pal
0
News:प्रतापपुर कमैंचा ब्लॉक क्षेत्र के कोइरीपुर शिवाला पर स्थित भगवानदीन पब्लिक स्कूल में मल्हारराव होल्कर की जन्म जयंती का आयोजन किया गया जिसमें पाल समाज के बुद्धिजीवियों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। लोगों ने मल्हारराव होल्कर के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। स्कूल के प्रबंधक काली सहाय पाल ने लोगों को बताया कि मल्हारराव होलकर वंश के संस्थापक थे जिन्होंने मराठा साम्राज्य के एक महत्वपूर्ण हिस्से की स्थापना की। वे एक महान योद्धा थे जिन्होंने 52 युद्धों में विजय प्राप्त की और अटक से कटक तक ध्वज फहराने वाले के रूप में जाने जाते थे। जयपुर के राजा जयसिंह के पुत्र ईश्वरी सिंह ने मल्हारराव होलकर के डर से बिना लड़े ही आत्महत्या कर ली थी। हम सभी को अपने महान पूर्वजों पर गर्व होना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता राम अधार पाल ने की।
बृजलाल पाल प्रधान शाहपुर, परविंद पाल प्रधान कटघर, आयोजक श्याम बहादुर पाल बभनपुर, एडवोकेट धीरज पाल, दिनेश पाल इन्दौली, हरीश पाल सोनावा, जयशंकर पाल, डॉक्टर संतोष पाल, डॉ. बलराम पाल, दयाराम पाल, राजदेव पाल केशवपुर, रविशंकर पाल बेलमोहन, एड. धीरज पाल, एड. सुग्रीव पाल, एड. सौरभ पाल, शिवाकांत पाल, ज्ञानप्रकाश पाल, सुनील पाल, सूरज पाल, सतीश पाल, आशीष पाल, बृजेश पाल, बालमुकुंद पाल आदि तमाम लोगों की मौजूदगी रही !


Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top