पत्नी ने दी धमकी, कहा-बाज नहीं आया तो काटकर ड्रम में भर दूंगी

Raghunandan Pal
0
Meerut News: घरेलू झगड़े में पत्नी ने धमकी दी कि अगर हरकतों से बाज नहीं आया तो काटकर ड्रम में भर दूंगी। उसने सोते हुए पति के सिर में ईंट मारकर घायल कर दिया। पीड़ित थाने पहुंच गया। पुलिस ने उसका उपचार कराया। पत्नीं आरोपों को झूठा बता रही है। दिल्ली-दून हाईवे स्थित कालोनी निवासी युवक ने पुलिस को बताया कि वह मजदूरी करता है। पांच साल पहले उसकी शादी हुई थी। पत्नी आए दिन उसके साथ झगड़ा करती है। कई बार गली में झाडू तक से पीटा है। रविवार रात वह शराब पीकर घर पहुंचा था। पत्नी से उसका विवाद हो गया। पत्नी ने उसके हाथ में दांतों से काटकर गहरा घाव कर दिया। थोड़ी देर बाद वह सो गया। सोमवार सुबह पत्नी ने उसे खींचकर उठाया। उसने विरोध किया तो पत्नी ने चेतावनी दी मिली जानकारी के मुताबिक कि अगर नींद नहीं टूटी तो सिर में ईंट मार देगी। नशे में होने के कारण उसने ध्यान नहीं दिया और फिर सो गया। तभी पत्नी ईंट लेकर आई और उसके सिर में मारकर घायल कर दिया। उसके चेहरे पर नाखूनों के भी निशान थे। पत्नी ने धमकी दी कि अगर हरकतों से बाज नहीं आया तो ड्रम में भर दूंगी। सूत्र बताते हैं इसके बाद वह दोनों बच्चों को लेकर थाने पहुंच गई। तभी वह भी खून से लथपथ हालत में पिता के साथ थाने पहुंचा और पुलिस को मामला बताया। पत्नी ने आरोपों को झूठा बताते हुए पुलिस से कहा, यह रोज की मजदूरी का पैसा शराब में खर्च करता है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top